एम्बुलेंस मे लिटाते ही अज्ञात वृद्ध ने तोड़ा दम।
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जंक्शन आरक्षण केंद्र के बाहर काफ़ी समय से अचेता अवस्था मे पड़े अज्ञात वृद्ध ने एम्बुलेंस मे लिटाते ही दम तोड़ दिया जिसकी स्थानीय लोगो मे काफ़ी चर्चा हो रही है। बताया जाता है की शनिवार सुबह जौनपुर जंक्शन आरक्षण केंद्र के बाहर अज्ञात वृद्ध उम्र लगभग 52 वर्ष अचेता अवस्था मे पड़ा था जिसकी सुद लेने वाले आरपीएफ, जीआरपी के जवान जो हमेशा सर्किल क्षेत्र मे चक्रमण किया करते जब उन लोगो ने अपनी ज़िम्मेदारी को नहीं निभाया तो जंक्शन पर अपने स्वय कार्य के लिए आये मुकेश नामक व्यक्ति ने हो रही मानवता को शर्मसार ध्यान मे रखते हुवे तरस खा कर 108 नंबर एम्बुलेंस कण्ट्रोरल को दूरभाष के माध्य्म से सुचना दिया तो कण्ट्रोरल के आदेश पर फायर स्टेशन सर्किल मे खड़ी 108 एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी दीपक यादव एम्बुलेंस लेकर आरक्षण केंद्र पहुंच कर अचेत पड़े अज्ञात वृद्ध उजचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए जैसे ही एम्बुलेंस मे लिटाया उसके प्राण पखेरु उड़ गए। स्थानीय लोगों ने जब इस तरह की आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की लापरवाही के चलते अज्ञात की मौत हो जाने के बाद पुलिस जवानो को कोसते नज़र आये हालांकि एम्बुलेंस ईएमटी दीपक यादव अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वाहन करते हुवे शव को जिला अस्पताल पंहुचाये यहाँ पर एमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने सम्बंधित कार्यवाही करने के पश्चात पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लिया और नियमा अनुसार जिला अस्पताल लाश घर मे रखवाकर मृतक की पहचान हेतु जुटी हुई है


