प्रयागराज मार्ग सड़क हादसे में दादा-पोती की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Indian 24 Circle News
![]() |
| सड़क दुर्घटना मे घायल 5 वर्षीय परी |
जौनपुर, 27 मई। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव के पास मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दादा और उसकी पोती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, बोधापुर गांव निवासी परमानंद मिश्रा (उम्र 63 लगभग वर्ष) अपनी दो पोतियों—12 वर्षीय महक और 5 वर्षीय परी के साथ बाइक से आवश्यक कार्य के लिए निकले थे। रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि परमानंद मिश्रा और महक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बच्ची परी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से परी को इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
![]() |
| विज्ञापन |


