जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत, गांव में मचा कोहराम
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 20 मई — जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सठापुर गांव निवासी संतोष कुमार गौतम (17) एवं उनके रिश्तेदार रोशन गौतम (16), निवासी नचरौला, थाना आसपुर देवसरा, जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, संतोष अपने घर आए रोशन के साथ बदलापुर बाजार किसी कार्य से मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे गया था। बाजार से लौटते समय जैसे ही दोनों बहरा गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से दोनों किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर जैसे ही दोनों के गांवों में पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, वहीं ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर तेज़ रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

