धूमधाम से मनाया गया कम्पोजिट विद्यालय गदन अर्ज़ानी का वार्षिकोत्सव
Indian 24 Circle News
जौनपुर (रौज़ा अर्ज़न), 1 मई: कम्पोजिट विद्यालय गदन अर्ज़ानी में वार्षिकोत्सव एवं ईको क्लब फॉर्मेशन "लाइफ़ 2025" का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड संख्या 17 रौज़ा अर्ज़न के सम्मानित सभासद श्री शाहनवाज़ मंज़ूर ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे बच्चे अपने साथ-साथ देश और ज़िले का नाम रोशन कर सकते हैं।
समारोह में विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सलमा, प्रभारी नसरीन फ़ातिमा, शिक्षिका सीमा बानो, शिक्षक मोहम्मद कलीम सिद्दीक़ी, अनीश मौर्य, मोहम्मद दानिश सहित अन्य शिक्षकगण और अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया। यह वार्षिकोत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास और पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
![]() |
| विज्ञापन |


