छुन्छा पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन, ग्रामीणों को सुरक्षा की मिली नई सौगात
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 15 मई 2025:
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार थाना सरायख्वाजा अंतर्गत छुन्छा पुलिस बूथ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानन्द कुशवाहा तथा प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश (थाना सरायख्वाजा) की उपस्थिति में बूथ का विधिवत शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम में थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकारपुर चौकी प्रभारी गिरीश मिश्रा के साथ-साथ क्षेत्र के सम्मानित नागरिक, पत्रकार बंधु एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बूथ की स्थापना से क्षेत्र में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होगी और अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। आम जनमानस में इस पहल की सराहना की जा रही है, साथ ही इससे ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।
![]() |
| विज्ञापन |



