बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय की दिशा में बढ़ रही कांग्रेस: प्रमोद सिंह Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

बाबासाहेब के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय की दिशा में बढ़ रही कांग्रेस: प्रमोद सिंह

Indian 24 Circle News


जौनपुर। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जौनपुर शहर और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक न्याय और संविधान की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा, "सामाजिक न्याय हमारे संविधान की आत्मा है। जब तक हर वर्ग को बराबरी का हक नहीं मिलेगा, तब तक असली लोकतंत्र अधूरा है।"

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का मानना था कि केवल राजनीतिक आजादी ही पर्याप्त नहीं है, जब तक समाज को आर्थिक आजादी नहीं मिलती। आज जब आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं, यह जरूरी हो गया है कि समाज का निष्पक्ष मूल्यांकन हो, जाति आधारित सामाजिक-आर्थिक जनगणना कराई जाए और जो वर्ग आज भी हाशिए पर हैं, उन्हें उचित भागीदारी दी जाए।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रही है ताकि आरक्षण की वर्तमान सीमा को तोड़कर हर वर्ग को न्याय मिल सके। प्रमोद सिंह ने कहा कि यही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जौनपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने भी संविधान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, "आज देश की एकता और अखंडता कायम है तो इसका श्रेय हमारे संविधान को जाता है, जिसे बाबा साहब अंबेडकर ने दूरदर्शिता और सामाजिक समरसता के साथ रचा था।"

इस अवसर पर प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह, राकेश सिंह डब्बू, राजकुमार निषाद, विकास तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, विनय तिवारी, सहनवाज मंजूर, अबुजर शेख, अजय सोनकर, राजू गुप्ता, विशाल सेठ, निशार इलाही, जब्बार सलमानी, विनय सिंह, नीलेश सिंह, आदिल अशरफ, टीपू प्रजापति, अमित मिश्रा, गौरव कुशवाहा, विनय विश्वकर्मा, अंकित सिंह, शशांक सोनकर, मो. सब्बल, विजय विश्वकर्मा, इरसाद खान, शत्रु सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!