जिलाधिकारी ने गोमती नदी पर बन रहे पुल निर्माण स्थल का किया औचक निरीक्षण
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद के प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के निकट कलीचाबाद मार्ग पर गोमती नदी पर निर्माणाधीन सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यों का औचक निरीक्षण किया। यह सेतु कुल 211.88 मीटर लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत लगभग 2993.31 लाख रुपये है, जिसमें पहुंच मार्ग और अन्य संरचनाएं शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड, सेतु निर्माण इकाई जौनपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गति को तेज किया जाए। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को जून 2025 तक गुणवत्ता सहित पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय गांवों की जल निकासी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराने पर विशेष बल दिया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को आने-जाने में विशेष सुविधा होगी, साथ ही आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा। निरीक्षण के समय डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर जे. पी. गुप्ता, सेतु निगम के अन्य कर्मचारी तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।


