नकाब पहनकर मुस्लिम महिला बन चोरी करने वाली महिला निकली किरण देवी
Indian 24 Circle News
नक़ाब पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली महिला को कोतवाली पुलिस ने किया बेनक़ाब,
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम महिला का रूप धारण करके चोरी करने वाली हिंदू महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना गुरुवार दिन की है। सिपाह मोहल्ले की एक महिला बाजार सामान खरीदने के लिए अपने घर से निकलकर चौराहे से ई रिक्शा पर बैठी। जैसे ही यह ई-रिक्शा पर बैठी वैसे ही तपाक से एक और नकाबपोश महिला उसके बगल में बैठ गई। इसी बीच रास्ते में नकाबपोश महिला ने दूसरी नकाबपोश महिला के बैग में रखा लगभग ₹20000 उड़ा लिया और रास्ते में ही मंडी नसीब में स्थित यूनियन बैंक के पास चोरी करने वाली नकाबपोश महिला उतर गई। जब ई रिक्शा सुतहटी चौराहा पर पहुंचा तो दूसरी महिला ने देखा कि उसके बैग उसका रुपया गायब था। पीड़ित महिला ने कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दिया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने पुलिस की टीम महिला के साथ चोरी करने वाली महिला को तलाशने के लिए भेज दिया। पुलिस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी और वह महिला मिल गई। नकाब पोश चोरी करने वाली महिला को जब कोतवाली लाया गया तो उसने अपना नाम किरण देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी मछली शहर बाजार कोतवाली मछली शहर बताया। पुलिस ने उसका नाम पता तस्दीक कर उसके पास से चोरी किये गए हजारों रुपए बरामद किया है। पुलिस के पूछताछ के दौरान एक और महिला के बैग से रुपए चोरी करने की बात को महिला ने स्वीकार किया। इस तरह से मुस्लिम महिला बनकर चोरी करने वाली हिंदू महिला को जेल भेज कर कोतवाली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह फोटो और खबर जौनपुर पुलिस मीडिया सेल से बुधवार को जारी किया गया

