चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के मैरा दखान मोड़ के पास पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह अपने सहयोगियों के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक के साथ उसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और दोनों संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपने नाम अमन उर्फ गोलू निवासी गौराडीहवा, थाना गौराबादशाहपुर, जिला जौनपुर और दीपक सिंह उर्फ टिंकू निवासी पारा, थाना बरदह, जिला आजमगढ़ बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
![]() |
| विज्ञापन |


