टोल टैक्स वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद, विवाद के दौरान युवक ने निकाली पिस्टल
Indian 24 Circle News
जौनपुर (जलालपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोलप्लाजा के पास स्थित सादीपुर गांव में शनिवार को टोल टैक्स वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच तीखा विवाद हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, टोल टैक्स बचाने के लिए कुछ लोग अवैध रूप से बैरियर लगाकर वसूली करते हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते विवाद में तब्दील हो गई।
विवाद के दौरान एक युवक के पास से पिस्टल बरामद हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब विवाद बढ़ा तो एक पक्ष के युवकों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ युवकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसके पास पिस्टल थी। हालांकि, वह युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने बरामद पिस्टल को जलालपुर थाने में पहुंचाया और थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वसूली को लेकर उत्पन्न विवाद को तत्काल प्रभाव से शांत कर दिया गया है। पिस्टल लेकर फरार हुए युवक की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

