सुजानगंज क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम का बोलबाला, लिंग परीक्षण और बिना डिग्री के ऑपरेशन जारी
Indian 24 Circle News
जौनपुर, सुजानगंज। सुजानगंज क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते अवैध नर्सिंग होम का धंधा जोरों पर है। सुजानगंज बाजार से लेकर बेलवार फरीदाबाद तक दर्जनों नर्सिंग होम बिना किसी सरकारी मान्यता और योग्य डॉक्टरों के संचालन में चल रहे हैं। इन संस्थानों में न सिर्फ बिना डिग्री-डिप्लोमा वाले लोग इलाज कर रहे हैं, बल्कि खुलेआम हर प्रकार के ऑपरेशन तक किए जा रहे हैं।
गंभीर बात यह है कि यहां सरकार की सख्त पाबंदी के बावजूद लिंग परीक्षण और गर्भपात जैसी अवैध गतिविधियां भी बेधड़क चल रही हैं। कुछ मामलों में महिलाओं की डिलीवरी के दौरान जच्चा की मौत तक हो चुकी है, लेकिन इन संस्थानों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस मामले को उजागर करते हुए सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आशा कार्यकर्ता सुनीता सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र पाल को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा है। पत्र में बेलवार स्थित एक नर्सिंग होम का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वहां महिलाओं की डिलीवरी, पथरी के ऑपरेशन से लेकर लिंग परीक्षण और अबॉर्शन तक जैसे गंभीर कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।
सुनीता सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे संस्थानों को ऊपर के अधिकारियों से संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते कोई मामला खुलकर सामने नहीं आ पाता। विभागीय कर्मचारी भी इस मामले में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं, जिससे आमजन के जीवन से सीधा खिलवाड़ हो रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर, डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुजानगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट नर्सिंग होम की जांच के लिए एक टीम गठित की जा रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर चल रहे इस अवैध धंधे पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है, जिसकी जिम्मेदारी विभाग को लेनी पड़ेगी।

