शाही अटाला मस्जिद के बाहर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
Indian 24 Circle News
Jaunpur आज जुमे की नमाज़ के बाद शाही अटाला मस्जिद (ढालघर टोला, अटाला) के बाहर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के युवा नेता और वार्ड सभासद अलमास अहमद सिद्दीकी ने किया। कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई।
अलमास अहमद सिद्दीकी ने कहा कि पहलगाम की घटना ने पूरे देश और दुनिया के अमन पसंद लोगों को मर्माहत कर दिया है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि आतंकियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे।
सभा में मौजूद लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प लिया। सभासद सिद्दीकी ने यह भी कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर दहशतगर्दी के खिलाफ पहल करनी चाहिए ताकि दुनिया से आतंकवाद का सफाया हो सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश में अमन-चैन के लिए दुआ की।


