ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप, दो घंटे बाद चली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस
Indian 24 Circle News
जौनपुर। मंगलवार को 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ट्रेन को जंघई जंक्शन पर रोककर आरपीएफ व जीआरपी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। करीब दो घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही, जिससे यात्री परेशान हो गए। हालांकि चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या लावारिस बैग नहीं मिला।
सूचना प्रयागराज जीआरपी कंट्रोल रूम को मिली थी कि एक महिला यात्री 10वीं बोगी में बम लेकर यात्रा कर रही है। इसके बाद कंट्रोल रूम ने तुरंत लखनऊ कंट्रोल व जंघई पुलिस को सतर्क कर दिया। जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव और आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रेन के हर कोने की तलाशी ली।
जांच के दौरान मीरगंज एसओ रमेश कुमार और जंघई चौकी इंचार्ज निखिलेश तिवारी भी फोर्स के साथ पहुंचे। यात्रियों से भी पूछताछ की गई और किसी लावारिस सामान के बारे में जानकारी मांगी गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
बम निरोधक दस्ते को प्रयागराज से बुलाया गया, जो ट्रेन की पूरी जांच के बाद ही उसे रवाना करने की अनुमति देगा। जीआरपी प्रभारी के अनुसार अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया जाएगा।
इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल रहा, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से कोई अनहोनी नहीं हुई।

