25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर राजीव यादव गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को मछलीशहर क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया व गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त राजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा व उनकी टीम सुरागरसी-पतारसी में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त राजीव यादव, पुत्र तिलक सिंह यादव, निवासी सुरायपदा, थाना अजीतमल, जनपद औरैया, सरोखनपुर तिराहे के पास कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी और अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी में 430 रुपये नकद भी बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना मुंगराबादशाहपुर में मुकदमा अपराध संख्या 124/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट दर्ज है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ स्पॉट टीम निरीक्षक रामजन्म यादव, हेड कांस्टेबल कपिल पासवान, अरुण यादव, कांस्टेबल जाकिर हुसैन, अनुज शुक्ला, सुशील कुमार सिंह, संदीप यादव व महिला कांस्टेबल आसनी सिंह शामिल रहीं।
![]() |
| विज्ञापन |


