जौनपुर में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ चला अभियान, 21 वाहनों का चालान, 8 जब्त
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जनपद में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के नेतृत्व में यह प्रवर्तन कार्यवाही संपन्न हुई। सिपाह चौराहा, लाइन बाजार, शाही किला, ओलंदगंज सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 21 वाहनों का चालान किया गया जबकि 8 ई-रिक्शा को थानों में सीज कर दिया गया। इसके अलावा, नियमों का उल्लंघन करने वाले 86 चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
अभियान का उद्देश्य अवैध, अनधिकृत, बिना वैध प्रपत्रों वाले वाहनों पर नियंत्रण एवं अवयस्कों द्वारा वाहन संचालन को रोकना था। प्रवर्तन कार्यवाही में प्रमोद कुमार (यात्री/मालकर अधिकारी), सुशील मिश्रा (यातायात निरीक्षक), सुनील तिवारी (सहायक यातायात निरीक्षक) सहित परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
परिवहन विभाग ने वाहन चालकों एवं स्वामियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज समय से अपडेट कराएं और किसी भी स्थिति में नाबालिगों को ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा न चलाने दें।

