महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोल्हा बाजार में ट्रैक्टर की टक्कर से किशोरी की मौत, दो घायल
Indian 24 Circle News
जौनपुर: महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोल्हा बाजार में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों में से एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुजानगंज थाना क्षेत्र के मनकेपुर गांव निवासी वंदना निषाद (19), नीरज निषाद (18) और सुमन निषाद (22) अपने घर से बीए तृतीय वर्ष का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए जेपी महाविद्यालय, महाराजगंज गए थे। वहां से वापस लौटते समय कोल्हा बाजार के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो ऑटो को टक्कर मारते हुए उनकी बाइक को भी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वंदना निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुमन और नीरज की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना का कारण ट्रैक्टर चालक की लापरवाही थी। बताया जा रहा है कि चालक की उम्र 18 वर्ष से कम थी और वह शराब के नशे में धुत होकर ट्रैक्टर चला रहा था। पुलिस को उसकी जेब से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन ऐसे नाबालिग और नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर क्या सख्त कदम उठाता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

