जौनपुर में निफा व ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जौनपुर में निफा व ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन

Indian 24 Circle News


जौनपुर। छः बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) की जौनपुर शाखा एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत दिनांक 22 मार्च 2025 को जिला अस्पताल जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल (बीएसए जौनपुर) द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का बुके, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

संवेदना-2 अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए निफा उत्तर प्रदेश की संरक्षिका एवं संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे भारतवर्ष में 2400 रक्तदान कैंप के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य है। जौनपुर में भी इस कड़ी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।

मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अपने संबोधन में कहा, "रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इसकी आवश्यकता तब महसूस होती है जब किसी मरीज को रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। मैं डॉ. रानी अंजू सिंह का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने का अवसर दिया। हम सभी को ऐसे अभियानों में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए।"

इस रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. मनीष कुमार, राज्य एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रीति श्रीवास्तव, वंदना सरकार, अंजलि त्रिपाठी, अमित निगम सहित निफा जौनपुर के कैंप कोऑर्डिनेटर अमित सिंह, सौरभ सिंह, संजीव सिंह एवं कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में कुल 45 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 31 योग्य दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में विकास कुमार, अभिनव सिंह, एमपी बिंद, राम सिंह, हेमंत सिंह एवं मनीष सिंह का नाम उल्लेखनीय रहा।

शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में देशभक्ति और सेवा भावना का अद्भुत समावेश देखने को मिला।

रिपोर्ट: [ इमरान अब्बास ]
स्थान: जौनपुर


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!