ड्रोन कैमरे से होगी खेतासराय के होली जुलूस की निगरानी
Indian 24 Circle News ( खेतासराय से संवाददाता )
शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर, कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
जौनपुर। जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र खेतासराय में निकलने वाले होली जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। साथ ही, किसी भी प्रकार की अराजकता या हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया ने कहा कि जुलूस में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
बैठक में मौजूद डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सभी को होली के इस त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए।
तीन स्थानों पर होगा होलिका दहन
होली जुलूस समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बैठक में बताया कि खेतासराय में तीन प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है—
- नेशनल हाईवे स्थित ओरिएंटल बैंक के पास
- खुटहन मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास
- दुर्गा नगर मोहल्ला स्थित प्राचीन काली मंदिर के पास
14 वर्षों से उनकी देखरेख में होलिका दहन और जुलूस का आयोजन किया जा रहा है।
दोपहर 2 बजे से निकलेगा होली जुलूस
होली के दिन दोपहर 12 बजे तक रंग खेलने के बाद, दोपहर 2 बजे से बाजे-गाजे के साथ होली जुलूस निकलेगा। यह जुलूस खेतासराय के मुख्य मार्ग, मुख्य चौराहा, पुरानी बाजार होते हुए दुर्गा नगर मोहल्ला में पहुंचेगा। यहां काली मंदिर के पास होली की राख उड़ाने के बाद गोला बाजार में समापन किया जाएगा।
शांति बनाए रखने की अपील
डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी के खिलाफ शिकायत मिली या कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मौजूद गणमान्य लोग
बैठक में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, नगर पंचायत अध्यक्ष सपा नेता वसीम अहमद, सैयद ताहिर, मोहम्मद असलम, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, सफर शेख, कपूरचंद जायसवाल, सभासद शमीम अहमद इलियास उर्फ मोनू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं होली
पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेता सभी से होली के त्योहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही, ड्रोन कैमरे और पुलिस बल की तैनाती से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई अप्रिय घटना न हो।

