एंबुलेंस न मिलने से युवक की चली गई जान
Imran Abbas
खेतासराय जौनपुर।वाराणसी अयोध्या रेल प्रखंड पर ट्रेन से गिरकर घायल होने वाले 35 वर्षीय फिरोज अहमद को अगर समय से एंबुलेंस की मदद मिलती । वह जिला अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान शायद बचाई जा सकती थी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का यहीं कहना है कि मृतक के शरीर से अधिक रक्त बहने और उपचार देर से मिलने के कारण उसकी जान चली गई । नहीं तो उसे बचाया जा सकता था।
शाबाशी तो उन ग्रामीणों को देनी चाहिए जिन्होंने एक अपरिचित इंसान की मदद के लिए खुद आगे बढ़कर ऑटो रिक्शा में लाद कर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

