पुलिस लाइन जौनपुर में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह
जौनपुर, 15 मार्च 2025 – होली के पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के उपरांत आज पुलिस लाइन, जौनपुर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया और आपसी सौहार्द के इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
समारोह में जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र , जिला जज जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ , अपर पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण), क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर शुभकामनाएं दीं । इस दौरान पूरे माहौल में रंगों की बहार रही और फूलों की बारिश कर सभी ने होली का आनंद उठाया।
फाग गीतों से सजी महफिल
कार्यक्रम में लोकगीत गायकों द्वारा पारंपरिक फाग गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। लोक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ से समां बांध दिया और उपस्थित लोगों को रंगों के इस उल्लास में झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने कहा कि, “होली का पर्व प्रेम, भाईचारे और एकता का प्रतीक है। इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की परंपरा रही है, और जौनपुर पुलिस ने भी इस संदेश को अपनाते हुए इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।” उन्होंने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि जिले में होली का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी जौनपुर और जिला जज ने भी अपने संदेश में कहा कि होली समाज को जोड़ने वाला त्यौहार है और इसे सद्भावना और प्रेम से मनाना चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
होली मिलन समारोह के इस आयोजन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर आनंद लिया और पर्व की खुशियों को साझा किया। रंगों और संगीत के इस उत्सव ने जौनपुर पुलिस के बीच आपसी सौहार्द और भाईचारे को और अधिक मजबूत कर दिया।


