ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में यासिर इमाम ने हासिल की सफलता परिवार और शुभचिंतकों में हर्ष
जौनपुर। नगर के ख्वाजा दोस्त निवासी यासिर इमाम ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। घोषित परिणाम के अनुसार, यासिर इमाम ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जिससे उनके परिवार, शुभचिंतकों और कानूनी जगत से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है
यासिर इमाम नगर के एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं। वे शमशीर हसन के सबसे छोटे पुत्र हैं। उनका परिवार सामाजिक और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ और राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष पत्रकार तामीर हसन शीबू उनके बड़े भाई हैं। परिवार में शुरू से ही शिक्षा और सामाजिक सेवा को प्राथमिकता दी गई है, जिसका प्रभाव यासिर इमाम की सफलता में भी साफ झलकता है।
बार काउंसिल परीक्षा पास करने के बाद अब यासिर इमाम पूरी तरह से विधि क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकेंगे। उनकी इस सफलता को कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी सराहा है। क्षेत्र के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यासिर इमाम की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर उनकी इस सफलता का जश्न मनाया।
इस मौके पर यासिर इमाम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाइयों और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि "यह मेरे परिवार और गुरुजनों की दुआओं और मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा। अब मेरा लक्ष्य न्याय के क्षेत्र में लोगों की सेवा करना और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना है।"

