2021 बैच आईपीएस आयुष श्रीवास्तव को सौंपी गई एसपी सिटी की जिम्मेदारी
जौनपुर: जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शासन ने आईपीएस आयुष श्रीवास्तव को जौनपुर का नया एसपी सिटी नियुक्त किया है। 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी आयुष श्रीवास्तव इससे पहले जौनपुर में ही सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और क्षेत्राधिकारी नगर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी नियुक्ति को जिले के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
लंबे समय से जौनपुर में कार्यरत रहने के कारण उन्हें स्थानीय समस्याओं और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों की अच्छी समझ है। उनके अनुभव और कार्यशैली से जिले में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले एसपी सिटी के पद पर अरविंद वर्मा तैनात थे। अब आयुष श्रीवास्तव की नियुक्ति से जिले के प्रशासनिक ढांचे में एक नई ऊर्जा और दिशा मिलने की संभावना है। आमजन में भी इस बदलाव को लेकर उत्सुकता और सकारात्मक उम्मीद देखी जा रही है।
शासन के इस निर्णय से यह स्पष्ट है कि सरकार जौनपुर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है और जनता को सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। अब देखना होगा कि आयुष श्रीवास्तव अपने अनुभव और कुशल नेतृत्व से जिले में क्या बदलाव लेकर आते हैं।

