होली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही खेलें रंग: डीएम Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

होली के दिन दोपहर 12 बजे तक ही खेलें रंग: डीएम

Indian 24 Circle News 


शांति समिति की बैठक में दिए गए निर्देश, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार

जौनपुर। होली के त्योहार और रमजान के मद्देनजर जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जिला शांति समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ भी मौजूद रहे।

बैठक में तय किया गया कि होली के दिन मध्यान्ह 12 बजे तक ही रंग खेलने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि त्योहार को आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में मस्जिदों व ईदगाहों की साफ-सफाई, चूने का छिड़काव और अन्य व्यवस्थाएं समय से पूरी कराई जाएं।

वहीं, अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए और त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए।

मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने अभिहित अधिकारी (खाद्य) को निर्देश दिया कि त्योहारों को देखते हुए दूध, खोवा, मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने संकलित कर जांच कराई जाए। मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है।

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील

बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों और अधिकारियों ने एक स्वर में जनपदवासियों से गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जौनपुर बुद्धिजीवियों का शहर है, यहां किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें।

इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!