जौनपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात, विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग
Indian 24 Circle News
जौनपुर। शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लूट की बड़ी वारदात सामने आई। न्यू कॉलोनी मुरादगंज सिटी स्टेशन के पास सैदनपुर नईगंज कबीरपुर मठ के निकट तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी।
घटना के समय मीरा श्रीवास्तव अपने मकान के गेट के अंदर खड़ी थीं। तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और झपट्टा मारकर चेन छीन ली। महिला ने लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग की आवाज सुनकर पीड़िता के पति रमेश चंद्र श्रीवास्तव और पड़ोसी विजय कुमार चौरसिया ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अरविंद वर्मा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

