नकल पर सख्ती का असर, हजारों परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
Indian 24 Circle News
जौनपुर। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार नकल पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पहले ही दिन जिले में परीक्षा के दौरान सख्ती का व्यापक असर दिखा, जिसके चलते 7,444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, हाई स्कूल की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ नए परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया
जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के आर्य इंटर कॉलेज लेदुका में परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक ने सघन जांच के दौरान पाया कि अभिषेक गौतम नामक परीक्षार्थी की जगह सौरभ कुमार परीक्षा दे रहा था। जब प्रवेश पत्र में चस्पा फोटो का मिलान किया गया तो मामला संदिग्ध निकला। तत्काल इस फर्जीवाड़े की जानकारी डीआईओएस राकेश कुमार को दी गई। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा।
बदलापुर थानाध्यक्ष के अनुसार, फर्जी परीक्षार्थी सौरभ कुमार के खिलाफ नई परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह छात्र तिलक इंटर कॉलेज बरबसपुर का संस्थागत परीक्षार्थी था, जिसका परीक्षा केंद्र आर्य इंटर कॉलेज लेदुका में था।
सख्ती से नकल माफियाओं में हड़कंप
नकल पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई का असर साफ दिखाई दे रहा है। परीक्षा के पहले दिन जिले भर में 7,444 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाई स्कूल की सुबह की पाली में 3,500 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी, जबकि इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में 3,944 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ के सख्त निर्देशों के चलते जौनपुर में नकलचियों के मंसूबे पर पानी फिर रहा है। प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर सघन निगरानी रखी जा रही है, जिससे परीक्षार्थी किसी भी अनुचित साधन का उपयोग न कर सकें।
218 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा
जौनपुर जिले में कुल 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। हाई स्कूल में 74,938 और इंटरमीडिएट में 80,164 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दोनों पालियों में जिले भर में कुल 15,51,002 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
सरकार द्वारा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सख्ती बरती जा रही है। नकल पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इससे साफ है कि योगी सरकार की सख्ती का असर परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिल रहा है और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित हो रहा है।

