असहाय एवं गरीबों की मदद के लिए तत्पर है एनएसएस – डॉ. राज बहादुर यादव
Indian 24 Circle News ( जिला संवाददाता )
जौनपुर। नूरुद्दीन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, अफलेपुर, मल्हनी बाजार की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन प्राथमिक विद्यालय उत्तरपट्टी में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की, जबकि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव रहे।
शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने गांव के असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंदों की सहायता की और बच्चों को शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
एनएसएस से जुड़कर करें सेवा – डॉ. राज बहादुर यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. राज बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें एक-दूसरे से जोड़ती है और समाज में सेवा का भाव विकसित करती है। उन्होंने कहा, "एनएसएस के माध्यम से हम असहायों की मदद कर सकते हैं और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता फैला सकते हैं।"
शिक्षा और सेवा है सर्वोपरि – डॉ. अब्दुल कादिर खान
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अब्दुल कादिर खान ने एनएसएस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सेवा के साथ-साथ शिक्षा का प्रचार-प्रसार भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। "हमारा उद्देश्य समाज में शिक्षा और सेवा के प्रति जागरूकता फैलाना होना चाहिए," उन्होंने कहा।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. जुल्फिकार खान ने सभी अतिथियों, कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान ऐहतेशामुद्दीन, ग्राम प्रधान मोहम्मद सलमान, प्रधानाध्यापिका जियानाज, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चंद्रभान यादव, डॉ. सैफी अनवर, डॉ. सिकंदर यादव, साबिर खान, मोहम्मद सद्दाम, जय सिंह, एहरार अहमद सहित महाविद्यालय परिवार, स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे।


