सड़क हादसे में जख्मी हुए स्नानार्थियों के लिये, देवदूत बने डा.आलोक यादव Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

सड़क हादसे में जख्मी हुए स्नानार्थियों के लिये, देवदूत बने डा.आलोक यादव 

Indian 24 Circle News 


दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में घायलों का हुआ फ्री उपचार 

जहां बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पताल में इलाज कर मरीजों से मोटी रकम वसूली जाती है। मरीजों का आर्थिक शोषण भी किया जाता है। इस तरह के हादसे में लोग आपदा में अवसर की तलाश में हमेशा रहते हैं। वहीं बीते दिनों काशी से अयोध्या जा रही बस की जनपद में सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें लगभग 1 दर्जन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 11 लोग शहर के नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाए गए। जानकारी होने पर दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ बड़े दिलवाले डा0 आलोक यादव ने पहुंचकर सभी 11 घायलों का नि:शुल्क उपचार किया। साथ ही सभी घायलों के खाने-पीने, रहने सहित अन्य सुविधाएं दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के माध्यम से फ्री में उपलब्ध कराया। डा. आलोक यादव के मानवता भरे कार्य की काफी सराहना हो रही है। वहीं डा. आलोक यादव के द्वारा स्वस्थ हुए सभी घायलों का कहना है कि समाज में मानवता की मिसाल कायम कर वरिष्ठ चिकित्सक डा. आलोक ने एक अच्छे समाजसेवी का फर्ज निभाया है। हॉस्पिटल में भर्ती हुए सभी घायल दिल्ली के निवासी बता जा रहे हैं। 

बातचीत के दौरान हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव ने बताया कि हमारे पास 10-11 मरीज एम्बुलेंस से आये और सभी मरीज का काफी गम्भीर हालत में थे। हमने सभी को एडमिट करके सीटी स्कैन, एक्स-रे आदि जांचें की और तुरन्त उनका प्राथमिक इलाज शुरू कर दिया। उक्त सभी मरीजों का जो भी जांच व इलाज हुआ है, वह अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क किया गया। अगर देखा जाए तो उनके इलाज में तकरीबन डेढ़ से दो लाख रूपये का खर्च आया है लेकिन मरीजों से कोई भी पैसा नहीं लिया गया। इसके बाद डा. आलोक यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है अगर बाहर से कोई लोग आये हुए हैं तो यहां से मुस्कुराते हुए जाएं। अगर किसी को भी मदद करने का मौका मिले उन्हें मदद जरूर करनी चाहिए।

घायलों ने कहा, डा. आलोक हमारे लिए देवदूत बनकर आएं

दुर्गा सिटी हॉस्पिटल में भर्ती घायलों ने डा. आलोक यादव व उनके पूरे स्टाफ की सराहना की। उन्होंने बताया कि यहां पर हमारा अच्छे ढंग से नि:शुल्क इलाज हुआ। हमारा कोई पैसा नहीं लगा। जितना सोचा नहीं था उससे अधिक सुविधाएं मिली, वह भी फ्री।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!