महाकुंभ में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली: 37 मोटरसाइकिल सीज
Indian 24 Circle News
महाकुंभ नगर, 23 फरवरी: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के निर्देशानुसार सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर कुल 37 मोटरसाइकिलों को सीज किया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध रूप से अधिक किराया वसूलने और नियमों का उल्लंघन करते हुए सवारी ढोने वाले बाइकर्स गैंग के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है। इसके तहत, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत कुल 37 दोपहिया वाहनों को सीज किया गया।
नो पार्किंग में खड़ी बाइकें भी जब्त इसके अतिरिक्त, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नो पार्किंग जोन में अनधिकृत रूप से खड़े 5 दोपहिया वाहनों को लावारिश श्रेणी में दाखिल किया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अधिकारियों ने आगंतुकों से अपील की है कि वे अधिकृत वाहनों और सार्वजनिक परिवहन का ही उपयोग करें, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित और निर्बाध रूप से धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले सकें।

