सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में शोक की लहर
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौकी अंतर्गत समोपुर मोहल्ला में रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन युवकों के घायल होने के बाद एक युवक की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर बाग मियां गांव निवासी लाल चंद प्रजापति का 20 वर्षीय पुत्र राजा प्रजापति अपने दो दोस्तों, दीपक (18 वर्ष) पुत्र राम अवतार बिंद और एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर निकला था। जब उनकी बाइक पुरानी बाजार के पास पहुंची, तो अचानक बाइक फिसलने से हादसा हो गया।
हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। राजा प्रजापति को गंभीर चोटें आईं, जिसे पुरानी बाजार पुलिस ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राजा को वाराणसी स्थित बीएचयू रेफर कर दिया। सोमवार तड़के उपचार के दौरान राजा प्रजापति की मौत हो गई।
दीपक को अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राजा प्रजापति की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव के लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं। राजा अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। इस हादसे ने लाल चंद प्रजापति के घर का चिराग बुझा दिया। पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।
रिपोर्ट: जौनपुर संवाददाता

