मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में तोड़फोड़, मारपीट कर जबरन ताला लगाया
Indian 24 Circle News
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में जबरन घुसकर चार लोगों ने तोड़फोड़ की और दुकानदार को मारपीट कर दुकान में ताला जड़ दिया। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामकोला के मीरापुर केवल निवासी कलीम का आरोप है कि वह गांधीनगर में अपने पिता द्वारा लिखवाई गई जमीन पर 1991 से मकान बनवाकर मोटरसाइकिल मरम्मत व मोटर पार्ट्स की दुकान चला रहा था। इसी दौरान, मीरापुर शीरोमणि गांधीनगर निवासी सुरेश कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार (तीनों पुत्र हरीराम) और एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए।
दुकान में घुसते ही आरोपियों ने वहां रखा सारा सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। जब कलीम और उनके भतीजे ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जबरन बाहर निकाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने दुकान में अपना ताला जड़ दिया और धमकी दी कि "जो करना है कर लो, प्रशासन भी हमारा कुछ नहीं कर सकता। यह दुकान हमारी है।"
पीड़ित ने तुरंत महराजगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित कलीम ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी दुकान को वापस दिलाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर आक्रोश जताया है और प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है।

