खेत में करंट लगने से दंपति की मौत: पत्नी का शव बरामद, पति की तलाश जारी Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

खेत में करंट लगने से दंपति की मौत: पत्नी का शव बरामद, पति की तलाश जारी

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में सिंचाई के दौरान करंट प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आने से दंपति की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के नौवें दिन सोमवार को पुलिस ने किस्मत्ती देवी (56 वर्ष) का शव सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव की नहर से बरामद कर लिया। हालांकि, उनके पति रामचरित्तर गौतम (58 वर्ष) का शव अभी तक नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति की तलाश तेज कर दी है।  

5 जनवरी को रामचरित्तर गौतम अपनी पत्नी किस्मत्ती देवी के साथ घर से लगभग 400 मीटर दूर खेत की सिंचाई करने गए थे। उसी दौरान दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बगल के अकबरपुर गांव के पूर्व प्रधान कमलेश सिंह और उनके भाइयों ने अपने खेत की सुरक्षा के लिए नंगे तारों में करंट प्रवाहित कर रखा था।  

दंपति की पुत्री सरिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि करंट प्रवाहित तार की वजह से उनके माता-पिता की जान गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 7 जनवरी को मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में कमलेश सिंह ने कबूल किया कि करंट प्रवाहित तार से दंपति की मौत के बाद उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर शवों को नहर में फेंक दिया था ताकि कानून से बचा जा सके। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नहर का पानी रोककर शवों की तलाश शुरू की।  

पुलिस ने सोमवार को शेखाईं गांव के पास नहर से किस्मत्ती देवी का शव बरामद कर लिया। लेकिन रामचरित्तर गौतम का शव अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही उनके शव को भी बरामद कर लिया जाएगा।  

पुलिस ने घटना के संबंध में कमलेश सिंह और उनके तीन भाइयों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया है। कमलेश सिंह को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।  

घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि करंट प्रवाहित तार लगाने जैसी घटनाओं पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए। वहीं, पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है।  

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!