जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के द्वारा रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
Indian 24 Circle News
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के द्वारा रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रोडवेज डिपो के परिचालक तथा यात्रियों श्रद्धालुओं में निःशुल्क बिस्कुट, चाय-पानी का वितरण कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं भी श्रद्धालुओं को बिस्कुट और पानी वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से कहा कि आपसब हमारे अतिथि है आप लोगो को महाकुम्भ में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन भी जनपद में लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गयी थी।
उन्होंने चालक, परिचालकों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी दिव्य भव्य महाकुम्भ में सार्थकतापूर्ण कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को गन्तव्य तक ले जा रहे है, इस सेवा कार्य में आप सभी का सहयोग सराहनीय है। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अपील किया गया कि वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें, बसे हमेशा निर्धारित लेन में संचालित करे, ओवरटेक न करे और संयम रखते हुए सभी यात्रियों को सुगमता के साथ यात्रा कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने रोडवेज पर मौजूद दर्शनार्थी के परिवार को कंबल भी वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वांइट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, एआरएम रोडवेज ममता चौबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

