नहर में मिला अज्ञात महिला का शव, पहचान के लिए पुलिस ने मांगी मदद
जौनपुर जिले के थाना महराजगंज क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर की नहर में एक अज्ञात महिला का शव छत-विछत अवस्था में बरामद हुआ। शव की हालत बेहद खराब है और इसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मृत्यु लगभग एक सप्ताह या उससे अधिक समय पहले हुई होगी।
महिला की उम्र लगभग 35-40 वर्ष के बीच मानी जा रही है। उसका रंग गोरा और शरीर एकहरा-मजबूत है। शव पानी में रहने के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। उंगलियां और मांस सड़कर गिर चुके हैं, बाल झड़ चुके हैं, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय, जौनपुर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह शव जौनपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर या आसपास के किसी क्षेत्र का हो सकता है। फिलहाल शव को पहचान के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
जनता से अपील..
महराजगंज पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी की कोई महिला रिश्तेदार पिछले कुछ दिनों से लापता है, तो वे जिला चिकित्सालय, जौनपुर जाकर शव की पहचान करें। पुलिस ने इस मामले में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता भी बताई है ताकि मृतक महिला की पहचान हो सके और घटना की तह तक पहुंचा जा सके।
शव मिलने से इलाके में सनसनी...
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग महिला की पहचान और उसकी मृत्यु के कारणों को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों की भी पड़ताल कर रही है।
यदि किसी को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे थाना महराजगंज से संपर्क कर सकते हैं।

