साइकिल सवार किशोर की ट्रक की चपेट में आकर दर्दनाक मौत
Indian 24 Circle News
जौनपुर, सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय अंश मौर्य की मौत हो गई। अंश मौर्य, जो कि जमालपुर निवासी संजय मौर्य का इकलौता बेटा था, साइकिल से अपने चाचा को खाना पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि अंश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। अंश साइकिल से अपने चाचा राकेश मौर्य को खाना देने जमालपुर बाजार स्थित एक गैराज में जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आने से अंश की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन और स्थानीय लोग अंश को तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। अंश के माता-पिता का वह इकलौता बेटा था, जिससे उनके सपने चकनाचूर हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अंश की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि अंश एक होनहार और आज्ञाकारी लड़का था, जिसकी असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं, इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


